बदायूँ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे वृहद सदस्यता अभियान के अन्तर्गत आज सहसवान नगर के पन्नालाल इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को सदस्य बनाया गया। विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित पटेल, जिला संगठन मंत्री विवेक यादव एवं सहसवान के विस्तारक राजवीर सिंह गुर्जर ने छात्र छात्राओं की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में उपस्थित हो कर अपने विचार व्यक्त किए तथा संगठन की रीति नीति एवं लक्ष्य से सभी को अवगत कराया। अंकित पटेल ने कहा कि अभाविप,युवाओं के चरित्र निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के मार्ग को अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करने वाला संगठन है। पटेल ने कहा कि किसी भी प्रकार के परिवर्तन के लिए स्वयं के साथ समाज का परिवर्तन आवश्यक होता है। उन्होंने स्वावलंबी भारत बनाने के लिए स्वदेशी और उद्यमिता पर भी बल दिया। जिला संगठन मंत्री विवेक जादौन ने कहा कि विद्यार्थी कल का नहीं आज का नागरिक है। शिक्षा के द्वारा ही राष्ट्र के समक्ष उपस्थित समस्त समस्याओं का समाधान सुनिश्चित है। इसके लिए शिक्षक और शिक्षार्थी को आपस में समन्वय स्थापित कर नवसृजन और नवाचार में संलग्न होना चाहिए। प्रार्थना सभा के बाद सैकड़ों छात्र छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला संयोजक मोहित शर्मा ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों की प्रति आभार ज्ञापित किया।