स्वास्थ्य केंद्र कोल्हाई पर कोविड-19 कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने के लिए हुआ कैंप का आयोजन

9b863a39-275b-4287-a997-a2e569d05549

मुजरिया। क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र कोल्हाई पर कोविड-19 कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के तहत एक कैंप का आयोजन हुआ कैंप का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे से लेकर के शाम 5:00 बजे तक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इमरान सिद्दीकी के नेतृत्व में हुआ कैंप में शाम तक सत प्रतिशत टीकाकरण संपन्न हुआ जहां टीकाकरण एएनएम सरोज मोरिया द्वारा किया गया सत्यापन x-ray टेक्निशियन कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी द्वारा किया गया कलाई में आशा वर्कर संतोष कुमारी उपस्थित रहे इसी के साथ समसपुर बल्लू बा दरियापुर बिहारीपुर संगिनी राधा के सहयोग से टीकाकरण संपन्न हुआ तथा इस इस कैंप में नौरंगी लाल कुशवाहा का विशेष योगदान रहा।