उझानी। नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले चार युवकों ने घर में घुसकर एक महिला व उसके देवर को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार की सांय 5 बजे के समीप कस्बा उझानी के मौहल्ला गद्दी टोला की रहने वाली बब्ली पत्नी आमिर ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसका देवर अमन भैंस चराकर घर आ रहा था तभी उसका पीछा करते हुए मौहल्ले के ही रहने वाले चार युवक घर में घुस आए और उसके देवर को घर से खींचकर ले जाने लगे जब उसने विरोध किया तो चारों युवको ने उसे और उसके देवर को घर में लाठी – डन्डो से पीटकर घायल कर दिया। तहरीर में लिखा है मारपीट करने के बाद चारों युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।