कुंवरगांव। नगर पंचायत में मेरा माटी मेरी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता तथा नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति देवी ने नगर में घर-घर जाकर मिट्टी तथा चावल संग्रहीत किए। इस दौरान सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ आजादी का यह बिशेष पर्व मना रहा है यह हमें बडे गर्व की बात है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति देवी,चेयरमैन पति अरविंद रावत, ब्लॉक प्रमुखपति अनेकपाल सिंह,मंडल अध्यक्ष नौरंगपाल,शक्ति केन्द्र संयोजक अजय सक्सेना,मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,गुडडू गुप्ता,अमन रस्तोगी,मेनका पाठक,नवरत्न लोधी,लकी गुप्ता,बिजेन्द्र पाल,मिक्की सिंह, गम्मन शर्मा,भोलू पंडित,हनी मिश्रा,लालू रावत,राकेश साहू समेत सभी भाजपाई मौजूद रहे।