बदायूं। नगर पालिका परिषद बदायूं की चेयरमैन फात्मा रज़ा ने मंगलवार को नगर की साफ सफाई को और बेहतर बनाने के लिए 04 ई रिक्शों को हरी झंडी दिखाई। जिससे नगर के हर एक वार्ड में और बेहतर सफाई हो सके। इसके साथ साथ चेयरमैन फात्मा रजा व अधिशासी अधिकारी/उप जिलाधिकारी एस पी वर्मा, ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एक रैली निकाली, जिसमे नेहरू चौक के किराना स्टोर से एक-एक मुट्ठी चावल कलश में एकत्रित किए। इस मौके पर समस्त सभासद कनीज फात्मा, अनवर खान, ग्रीष शुक्ला, मो अनवर, वाहिद अली, अरविंद, नईम, हुमा, गुलशन बी, अख्तरी, हारून गौस, अरविंद राठौर, अतुल रस्तोगी, नाजरीन, किशोर, फिरोज, शजमा, जीनत, मुकेश साहू, और पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक मो0 तैय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार व राजीव मलिक, रजनीश शर्मा कार्यालय अधीक्षक, मोहमद स्वाले डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन, नावेद इकबाल गनी लिपिक, सचिन सक्सेना लिपिक समेत पालिका स्टाफ आदि मौजूद रहे।