बिल्सी। नगर के उझानी मार्ग स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल को नोएडा में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य रूपा माहेश्वरी को तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल द्वारा कपिल देव अग्रवाल कौशल विकास मंत्री, डॉ महेश शर्मा सांसद एवं पंकज सिंह विधायक की उपस्थिति में एजुकेशन कॉन्क्लेव अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में एन सी आर के कई विद्यालयों की उपस्थिति रही। विद्यालय की डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय ने बताया कि यह अवार्ड हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है ,शिक्षा के क्षेत्र में हमारा विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है और लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है।विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि समर्पण भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करना और छात्र-छात्राओं का करियर संवारने की दिशा में शिक्षकों के सहयोग से प्रयत्नशील रहना ही हमारे विद्यालय का मकसद है। यह उपलब्धि हासिल होते ही विद्यालय परिवार खुशी के मारे झूम उठा।