पूर्व एमएलसी ने गरीब परिवार को दी आर्थिक मदद
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बड़नौमी पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने एक गरीब परिवार के घर पंहुच कर आर्थिक सहायता मदद की। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों गांव प्रेमपाल शर्मा की मौत हो गई थी। साथ ही उनके पुत्र एक मार्ग दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया। जैसे की इसकी सूचना पूर्व एमएलसी को हुई तो उन्होने गरीब परिवार की मदद करने का निर्णय लिया। उन्होने गुप्त दान देकर आर्थिक मदद की। इससे गरीब परिवार को काफी राहत मिली है।
