कछला | कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – कासगंज रेलवे मार्ग पर कछला पुल पर एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मंगलवार की सुबह दस बजे के समीप बरेली से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – कासगंज रेलवे मार्ग पर कछला पुल पर पहुंची तभी एक 70 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आकर कट गया जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस व चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन से कटे बुजुर्ग के शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया । लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी । शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने को शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस अज्ञात बुजुर्ग के शव की शिनाख्त कराने में सरगर्मी से जुटी हुई है।