उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव में आज राशन कोटा की दुकान के पाँच आवेदन नायव तहसीलदार को आवेदनकर्ताओं ने सौंपे । राशन कोटा के आवेदन के समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा । मंगलवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिरवारा में राशन कोटा की दुकान का खुशी स्वय सहायता समूह, मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, बालाजी स्वयं सहायता नमूह, एकता महिला स्वयं सहायता समूह, सुरक्षा महिला स्वयं सहायता समूह ने आवेदन नामव तहसीलदार अजीत यादव को सौंपे । राशन कोटा की दुकान के 5 आवेदन जमा किये गए है। आवेदन के समय एडीबाईएससी अमोल यादव, प्रभारी निरीदाक मनोज कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही ।