बदायूँ। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि 05 सितम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय डी0एम0रोड बदायूॅ में एक दिवसीय ऑफलाइन/ऑनलाईन रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय डी0एम0रोड नेकपूर बदायॅॅू में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में कई कम्पनियॉं प्रतिभाग कर रही है। जैसे एस0आई0एस0 देहरादून, इसमें सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती की जायेगी। इसमें 100 रिक्तियॉ है। ब्राईट फयूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा0लि0 लखनऊ डावर आर्युवेदिक इन्टरप्राजेज एंव किराइम इनवेस्टीकेशन डीटेकटिव सी0आईडी0 तथा जैनेवा क्राप्स प्रा0लि0, विपरो इलैक्ट्रनिक सर्विस, शिव शक्ति वॉयोटेक्निॉलाजी लिमिटेड बरेली आदि कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। ब्राईट फयूचर के एच0आर ने बताया लगभग 60 रिक्तिया, डावर कंपनी में 34 रिक्तिया तथा किराइम इनवेस्टीकेशन में 03 रिक्तिया एंव जैनेवा क्राप्स प्रा0लि0 मे 60 रिक्तिया और विपरो इलैक्ट्रनिक मे 60 रिक्तिया उपलब्ध है।शिवशक्ति वॉयो टेक्निॉलाजी बरेली रिक्तिया 40 उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अन्य कम्पनियोॅ भी प्रतिभाग कर रहीं हैं। जिसमें अभ्यथियों की योग्यता कक्षा 8 से परास्नातक तक एवं आधारकार्ड, फोटो तथा अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 10ः00 बजे रोजगार मेला स्थल जिला सेवायोजन कार्यालय डी0एम0रोड नेकपूर बदायॅॅू में उपस्थित होकर प्रतिभाग करें । जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजना है। निजी क्षेत्र की कम्पनियों मे युवाओं के लिए सेवायोजित होने के सुनहरे अवसर है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील है कि अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों व योजना का लाभ उठायें। यह सेवायें पूर्णतः निशुःल्क है, अगर कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों से कोई शुल्क की मॉग की जाती है तो कम्पनी प्रतिनिधि के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थी शुल्क देने के दशा में स्वयं जिम्मेदार होगा।