बदायूँ। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में माह सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय पोषण माह“ के रूप में मानाये जाने के सम्बन्ध में सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में लगभग 500 आँगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा विकास भवन से पोषण रैली निकाली गयी। रैली का उद्घाटन जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डे द्वारा हरी झण्डी दिखा किया गया। रैली में विकास भवन के समस्त अधिकारीगण यथा जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी जिला दिव्यांगजन अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, बदायूँ आदि उपस्थित रहे। रैली प्रारम्भ करने से पूर्व समस्त अधिकारीगण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण शपथ दिलायी गयी। पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जन आन्दोलन और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 2018 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष छठदों राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पोषण से सम्बन्धित समस्त कन्वेंजन्स विभागों यथा स्वस्थ्य, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा, खाद्य एवं रसद कृषि एवं उद्यान विभाग, आयुष, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति ग्राम्य विकास विभाग के समन्थ्य एवं समेकित प्रयासों से पूरे जनपद में पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणो यथा गर्भावास्था, शैशवास्था. बचपन व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जन जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य धीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत“ है। पोषण अभियान के अन्तर्गत छ वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। पोषण माह के अन्तर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों जैसे स्वस्थ बालक स्पर्धा, स्कूल केन्द्रित गतिविधियाँ, आँगनबाड़ी केन्द्र तथा सामुदायिक भूमि पर पोषण वाटिका को बढ़ावा देना गृह भ्रमण व केन्द्र आधारित गतिविधियों, पोषण रैली, जल संरक्षण गतिविधियां, रेसिपी प्रतियोगिता, आदि आयोजित की जायेगी।