उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक घर में बंधी दो भैंस चोर चुरा ले गए। जब रात को परिजनों की आंख खुली तो दोनों भैस गायव देख परिजनों के होश उड गए और वह दोनों भैंसों की तलाश मे निकल पड़े । परिजनों ने भैंस चोरी की पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार की रात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव हरहरपुर नरसिंहपुर के रहने वाले सुनील पुत्र सत्यभान व उसके ताऊ श्रीराम की दो भैंस घर में ही बंधी थी। तभी चोर घर में बंधी दोनों भैंसों को चुराकर फरार हो गए । रात मे जब परिजनों की आंख खुली तो घर से दोनो भैंस गायव देख उन्हें भैंसे चोरी होने का एहसास हुआ और वह भैंसे ढूंढने को निकल पड़े जब काफी तलाशने के बाद भी दोनों भैंस नहीं मिली तो थकहार कर परिजनों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।