बदायूँ। बुद्धिष्ट श्रद्धेय सुम्मेर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल सरफुद्दी नगला ,कादरचौक में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चल रहे अभियान के तहत विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। प्रधानाचार्य अजीत सिंह द्वारा अध्यापक-अध्यापिकाओ एवं छात्र-छात्राओं को अभियान की सफलता एवं सफाई के प्रति जागृता की शपथ दिलाई गई।जिला स्काउट/गाइड के वरिष्ठ प्रशिक्षक नन्दराम शाक्य ने बताया, स्वच्छता का जीवन में बड़ा महत्व है। इसके आभाव में समाज हैजा,मलेरिया,डेंगू जैसी अनेक बीमारियों का शिकार होता है । देश के हर नागरिक का कर्तव्य ही नहीं, धर्म बनता है कि अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखें जिससे बीमारी के कीटाणु न पनप पाएं। कार्यक्रम में इंजीनियर नेतेन्द्रप्रताप सिंह, प्रेमचंद्र,वेवेशचौहान,सतीशचंद्र ,श्रीमती नीलम,कुमारी रुमाना आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।