मदर्स पब्लिक स्कूल मे रक्षाबंधनोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बदायूं। मदर्स पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें कक्षा 11 और कक्षा 12 की छात्राओं ने परोसे मीठे लजीज व्यंजन और भोजन करने से पहले पिए जाने वाले पेय पदार्थ। कक्षा एक से कक्षा 5 तक की छात्राओं ने सुंदर-सुंदर राखियां बनाई और कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक की छात्राओं ने थालिया सजाकर सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय त्योहारों और उत्सवों को मनाकर अपनी भारतीय परंपरा और संस्कृति को अक्षुण्य बनाए रखना है ,तथा बच्चों में हस्तकला को बढ़ावा देकर हस्त कारीगरी को विकसित करना है।
जिसको करने से बच्चों में मानसिक विकास और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता को जीतने वाली छात्राएं राखी मेकिंग में कक्षा एक की छात्राएं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आयशा द्वितीय स्थान इजमा फातिमा बा तीसरा स्थान रिया पुंडिर ने प्राप्त किया और कक्षा 2 में प्रथम स्थान पर इफा खान दूसरे स्थान पर इनायजा और तीसरे स्थान पर जानवी रही। कक्षा 3 में प्रथम स्थान पर अर्पिता दूसरे स्थान पर मोलाक्षी और तीसरे स्थान पर फातिमा रही। कक्षा 4 में प्रथम स्थान अनबिया दूसरे स्थान पर अवनी गुप्ता और तीसरे स्थान पर महिमा रही। कक्षा 5 में प्रथम स्थान काव्य यादव द्वितीय स्थान रिद्धि गुप्ता तृतीय स्थान रुद्रा चौहान ने प्राप्त किया। थाली मेकिंग में कक्षा 6 की छात्रा शुमैला प्रथम आध्या द्वितीय और अता तृतीय स्थान पर रही ।कक्षा 7 में अनन्या प्रथम मिस्बा द्वितीय कशिश तीसरे स्थान पर रही ।कक्षा 8 में प्रथम नबिया द्वितीय अथर्वी तृतीय ताबिशा रहीं। कक्षा 9 में अलीना प्रथम स्थान और खुशी द्वितीय स्थान तथा ऋचा तीसरे स्थान पर रही ।कक्षा 10 में पायल ने प्रथम स्थान और अंशु ने द्वितीय स्थान तथा सौम्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 व 12 की छात्राओं ने डेजर्ट और अपेटाइजर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नायडू हाउस की रिचा गुप्ता,अलबीना फातिमा, रिया चौहान, और अंशिका मौर्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।कोकिला हाउस की महक जावेद, अनामता ,सोनाली मौर्य व नूर शिफा ने प्राप्त किया ।तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली वीरांगना हाउस की गौरी गुप्ता, जजा आरिफ, वंशिका शर्मा रही। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या शीबा खान ने सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय सुनाते हुए खुशी का इजहार किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में अलग-अलग प्रकार का हुनर दिखाई देता है और भविष्य में अपनी-अपनी रुचि के अनुसार छोटे-छोटे उद्योगों में भी सहयोग कर सकते हैं जिससे स्वदेशी बनकर हम अपने देश को गति प्रदान कर सकते हैं प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्या जी ने जीत हासिल करने वाली छात्राओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया। और सभी छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।