उझानी। नगर के एक मोहल्ले के रहने वाले अपने मासूम बच्चे को लेकर नगर के बदायूँ रोड पर एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले गए । जहां चिकित्सक के गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत हो गई । मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा उझानी के मौहल्ला श्री नारायणगंज के रहने वाले विकास का पौने दो वर्षीय बेटा क्यांश सर्दी जुकार से पीड़ित था । क्यांश के पिता विकास साहू ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके मासूम बच्चे का सर्दी जुकाम का उपचार 25 अगस्त से नगर के बदायूँ रोड पर स्थित स्टार हॉस्पीटल में चल रहा था । विकास साहू ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार की सांय 5 बजे के करीब वह अपने मासूम बच्चे की दवा दिलाने स्टार हॉस्पीटल पहुंचा तभी डॉक्टर ने उसके बच्चे के इंजेक्शन लगा दिया | इंजेक्शन लगने के बाद वह जब अपने बच्चे को घर लेकर पहुंचे तो बच्चा नीला पड गया तब वह डॉक्टर के पास दोबारा ले गए । जहा चिकित्सक ने बच्चे का उपचार किया और अस्पताल में ही बच्चे की मौत हो गई । मासूम बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहतम मच गया वहीं बड़ी संख्या में परिजन मौहल्ले के लोगों के साथ उझानी कोतवाली पहुंचे और डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।