शाहजहांपुर। एसo एस o (पी o जी o) कॉलेज के वाणिज्य विभाग के पुरातन छात्र फरहान खान ने विभाग के शिक्षक-कक्ष हेतु 2 अलमारियां भेंट की। इस अवसर पर , डॉo देवेंद्र सिंह, डॉ० संतोष प्रताप सिंह,डॉ० अजय कुमार वर्मा, डॉ० रूपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे I फरहान ने एस एस कॉलेज से वर्ष 2015 में बीकॉम किया था। वर्तमान में फरहान गोदरेज नेस्ट नोएडा में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। नोएडा से न आ पाने के कारण वह स्वयं ऑनलाइन उपस्थित रहे जबकि उनकी ओर से उनके बडे़ भाई रेहान खान ने विभागाध्यक्ष डा अनुराग अग्रवाल को अलमारियां सौंपी । प्राचार्य डॉ० आर० के० आजाद ने उन्हें महाविद्यालय की ओर से प्रशस्ति – पत्र दिया और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया I फरहान ने कहा कि वह भविष्य में भी विभाग का सहयोग करने हेतु तत्पर रहेंगे।