जारी हुई ग्राम प्रधान, क्षेत्र और जिला पंचायत की आरक्षण सूची जारी, भारी बदलाव

amethi-list

अमेठी. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अमेठी में आरक्षण की सूची आज शनिवार, 20 मार्च को जारी कर दी गई है. अनंतिम प्रकाशन सूची को डीपीआरओ कार्यालय ब्लॉक कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय में चस्पा कर दी गई है. इस अनंतिम प्रकाशन सूची को लेकर अब आपत्तियों को 23 मार्च तक निस्तारित किया जाएगा. इसके बाद अंतिम प्रकाशन 25 मार्च की देर शाम तक जारी कर दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार 2015 के आरक्षण के अनुसार अमेठी जिले में आरक्षण की अनंतिम प्रकाशन सूची सार्वजनिक होने के बाद जिले में करीब 50 से 60 की सभी सीटों में बदलाव हो गया है. जिससे कहीं ना कहीं जो प्रत्याशी पहले चुनाव लड़ने की तैयारी में कर चुके थे, उनके हाथ निराशा लगी है. वहीं कुछ ऐसे नए प्रत्याशी भी हैं, जिनकी चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिलेगी. क्योंकि उनके नाम ग्राम पंचायत की सीट बदल जाने से एक बार तैयारियां फिर नए सिरे से शुरू हो गई हैं.

13 क्षेत्र पंचायत के प्रमुख पदों के आरक्षण का आवंटन

amethi jila panchayat pramukh list

पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आरक्षण सूची

अमेठी जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि आरक्षण सूची को चस्पा कर दिया गया है.

जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण का आवंटन

amethi kshetra panchayat list

पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आरक्षण सूची

अब ग्राम सभा की आपत्तियों को 23 मार्च तक निस्तारित कर दिया जाएगा.

amethi kshetra panchayat list1

पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आरक्षण सूची

उन्होंने कहा कि 25 मार्च की देर शाम तक अंतिम प्रकाशन सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी.