बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज ‘राष्ट्रीय खेेल दिवस’ के अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के अंतर्गत विविध खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कि कक्षा-1 एवं कक्षा-2 के बालक-बालिकाओं हेतु 100 मी0 दौड़, कक्षा-3 से कक्षा-5 के बालक- बालिकाओं के लिए रिले रेस, कक्षा-6 से कक्षा-8 के बालक-बालिकाओं हेतु खो- खो एवं कक्षा-9 से कक्षा-12 के बालक-ं बालिकाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने अपने जोश एवं उत्साह के साथ-साथ खेलों के प्रति अपनी रूचि एवं लगन का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक एवं रोमांचक प्रदर्शन किया। जिसमें 100 मी0 दौड़ में बालक वर्ग में कक्षा-1 (अ) के आर्यन सिंह एवं कक्षा-2 (अ) के अमन तथा बालिका वर्ग में कक्षा-1 (अ) की आध्या शर्मा एवं कक्षा- 2 (अ) की अलीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में कक्षा-(अ), (ब), (स) वर्ग के अंतर्गत कक्षा-3 (ब) के दीपांशु, रूद्र, आयुष एवं विराट, कक्षा-4 (अ) की जै़नब फातिमा, अनवी, शिवम एवं अभ्युदय प्रताप सिंह तथा कक्षा-5 (ब) के अजनी देव, सौम्या कुमारी, पूर्णिमा एवं रोहन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा-6 से कक्षा-8 की अंर्तसदनीय खो-खो प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक वर्ग में विवेका सदन एवं बालिका वर्ग में कर्मा सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कक्षा-9 से कक्षा-12 की अंर्तसदनीय कबड्डी प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक वर्ग में कर्मा सदन एवं बालिका वर्ग में शौर्य सदन ने प्रथम स्थान अर्जित किया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि वर्तमान में खेल शिक्षा का अभिन्न अंग बन चुके हैं। विद्यार्थियों के बेहतर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उनके द्वारा खेलों में प्रतिभाग किया जाना अत्यंत आवश्यक है। खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पहचानकर उसमें अपना उज्ज्वल भविष्य भी सुनिश्चित कर सकते हैं।