उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बदायूं – दिल्ली राजमार्ग पर एक गांव के समीप गंगा स्नान कर घर जा रहे श्रृद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें आठ श्रृद्धालु घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ।रविवार की रात 9 बजे के समीप थाना सहसवान क्षेत्र के गांव ज्वालापुर के रहने वाले राजू (17) पुत्र नक्षत्रपाल, बब्लू (18) पुत्र नरेश, छविराम (20) पुत्र रामदेव, गौरव (35) पुत्र प्रमोद, आलोक समेत 8 श्रृद्धालु ट्रैक्टर – ट्रॉली द्वारा उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट से स्नान कर वापस अपने घर जा रहे थे । वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के गांव हजरतगंज के समीप पहुंचे तभी ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने आवारा पशु बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर – ट्रॉली पलट गई जिससे ट्रॉली में सवार आठ श्रृद्धालु घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में भर्ती कराया वहीं घायल राजू को एम्बुलेंस ने उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया |