उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर आगे रही रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लगा दिए । जिससे पीछे चल रहा बाइक सवार बस से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा चिकित्सकों ने पिता – पुत्र की हालत गंभीर देख उन्हें रैफर कर दिया। शनिवार की सुबह थाना सहसवान के गांव हिंडोल के रहने वाले चमन (25) पुत्र गट्टू अपनी पत्नी नाजिरा व 5 वर्षीय बेटे शानिव के साथ बाइक द्वारा बदायूँ से दवा लेकर अपने गांव जा रहा था वह जैसे ही उझानी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर मयूर ढावा के समीप पहुंचा तभी आगे चल रही रोडवेज ने अचानक ब्रेक लगा दिये जिससे पीछे चल रहा बाइक सवार टकरा गया जिससे बाइक चला रहा चमन व उसका 5 वर्षीय बेटा शानिव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल पिता – पुत्र को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने पिता – पुत्र की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया |