बदायूं। जिले की नगर पंचायत गुलड़िया में टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित शिवाकांत शर्मा ने विधि विधान से पूजन अर्चना कर खिलाड़ियों से परिचय कर टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिससे खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला। जिला अध्यक्ष शिवाकांत शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होते रहने चाहिए। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में कभी प्रतिमाओं की कमी नहीं रही है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिताओं से ही प्रतिमाएं सामने आती है जो पहले जिला स्तर पर फिर प्रदेश स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करती हैं शर्मा ने यह भी कहा खेल प्रतियोगिताओं में उनके द्वारा हमेशा ही सहयोग किया गया है और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर प्रशांत शर्मा नितेश शर्मा उमेश पटेल सुमित पटेल लब्बू अजय शर्मा ठाकुर ओमवीर सिंह दिनेश यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।