न्यूरिया। थाना समाधान दिवस मे दिया शिकायती पत्र । मोहम्मद जफर मोहम्मद निवासी मोहल्ला अब्दुल रहीम के निवासी हैं। प्रार्थीगण ने वर्ष 2022-23 मे अपनी धान की फसल मोहल्ला यार खां सहकारी समिति लिमिटेड न्यूरिया के धान क्रय केंद्र पर बिक्री की थी। जिसका टोटल वजन 75.60 कुंन्तल था। सरकारी धान खरीद का रेट 2040 रुपए प्रति कुन्तल की दर से कुल 154224 रुपए बने,लेकिन सेंटर इंचार्ज मोहम्मद सलीम ने प्रार्थीगण से 200 रुपए प्रति कुंन्तल के हिसाब से कमीशन मांगा। प्रार्थी ने जब कमीशन देने से इंकार किया तो सेंटर इंचार्ज मोहम्मद सलीम ने प्रार्थीगण का धान 11.20 कुन्तल वजन कम चढ़ाया जिस कारण प्रार्थीगण के खाते मे कुल 131376 रुपए आये। प्रार्थीगण जब इस बाबत सेंटर इंचार्ज सलीम से कम पेमेंट के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया तुम्हारा ₹200 प्रति कुंतल के हिसाब से कमीशन काट लिया है। जब प्रार्थी ने अपने पैसे वापस मांगे तो सेंटर इंचार्ज सलीम व सेंटर पर मौजूद इंन्किलाब निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा न्यूरिया आदि प्रार्थी से गाली गलौज करने लगे व मारपीट पर उतारू हो गए और कहने लगे अगर कहीं शिकायत की तो तुम्हारे ऊपर झूठा मुकदमा लिखवा कर जेल में डलवा देंगे प्रार्थी ने थाना अध्यक्ष से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। रिपोर्टर रिजवान खान