अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का गर्भगृह में स्थान लगभग तैयार

अयोध्या। निर्माणाधीन राम मंदिर में मकर संक्रांति के बाद जनवरी 2024 तक रामलला के निर्माणाधीन मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कराने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास एवम अन्य कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी पूरी तरह निगरानी बनाए हुए है । बीते दिवस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने रामलला के समक्ष माथा टेका। बाद में निर्माण कार्य एवम अयोध्या में चल रही विकास योजनाओं पर अधिकारियों से भी चर्चा की। राम मंदिर का निर्माण कार्य में भूतल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब मंदिर के प्रथम तल के निर्माण में भी स्तंभ लगाने का कार्य हो रहा है। श्रीराम भक्तों के लिए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्वीटर हैंडल से फोटो जारी करके निर्माण कार्य की जनता को जानकारी भी दी है। भगवान राम लला मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में बताया कि गर्भ गृह में रामलला की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का स्थान पूरी तरह से तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि दो मंजिल वाले राम मंदिर की पहली मंजिल की छत का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। न्यास के महासचिव चंपत राय के अनुसार 16 से 24 जनवरी 2024 में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में भक्तों के दर्शन के साथ-साथ मंदिर का निर्माण कार्य भी चलता रहेगा और इससे किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं होगी। इस मंदिर परिसर में बन रहे पांच मंदिर का भी तेज गति से निर्माण हो रहा है जिसने शिव मंदिर के लिए मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में बहने वाली नर्मदा नदी से प्राकृतिक शिवलिंग को लाया जाएगा। सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर के पुजारियों के लिए भी प्रदेश सरकार एक नीति बनाने पर विचार कर रही है ताकि पुजारियों को भी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके। स्मरण रहे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह मकर संक्रांति उपरांत 16 से 24 जनवरी 2024 तक संभावित है। जिसके बाद से प्रतिदिन 10 से 12 घंटे तक राम मंदिर खुलेगा। मंदिर परिसर में रामलला की बाल स्वरूप में 51 इंच की खड़े हुए स्वरूप में मूर्ति के रामभक्त लगभग 30 से 35 फीट दूर से दर्शन प्राप्त कर सकेगे। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभी से ही कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भेजा भी जा चुका है । श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सूत्रों के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में अगले साल 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का 16 जनवरी 2024 से लेकर 24 जनवरी 2024 से कार्यक्रम चलेंगे । अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लगभग 5 हजार लोगों को शामिल करने की तैयारी पर मंथन हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से 10 से 12 घंटे मंदिर खुलेगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रोजाना 1 लाख श्रद्धालुओं के मंदिर में दर्शन करने की संभावना है। राम भक्तो की भीड़ को देखते हुए 4 लाइनों की व्यवस्था रहेगी। 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है । भक्तो को 30 से 35 फीट दूर से अपने आराध्य के दर्शन करने होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सभी कार्यक्रम जमीन पर ही धार्मिक परंपरागत रूप से होंगे। तारीख तय होने पर कई दिन तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़े सभी संगठन के बड़े नेता भी आमंत्रित किए जाएंगे। रामलला की बाल स्वरूप में 51 इंच की खड़े हुए स्वरूप में मूर्ति पर सूर्य की किरण रामनवमी पर उनके मस्तक पर मध्यान्ह में पड़ेगी। मंदिर परिसर में लगाई जाने वाली भव्य टी वी स्क्रीनों के जरिए भी भक्त अपने आराध्य के दर्शन पा सकेंगे। वैष्णो देवी एवम अमरनाथ की तरह ही अयोध्या के राम मंदिर में मंदिर की तरफ से ही प्रसाद मिलेगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आए रामभक्तो को कुछ समय तक भंडारा प्रसाद की व्यवस्था भी कुछ धर्मावलम्वियो की और से अयोध्या में की जाएगी । अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर में भूतल का कार्य पूर्ण हो गया है । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा राम मंदिर के दूसरे तल को अब तैयार किया रहा है। ताकि समय से मंदिर को अंतिम रूप मिल सके । भगवान राम के भक्तों को मंदिर के बनने का लंबे समय से प्रतीक्षा थी। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर प्रथम द्वितीय तल के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने मंदिर के द्वितीय तल के निर्माण की विहंगम फोटो मीडिया को जारी किए गए हैं। इन फोटो में प्रथम तल के ऊपर द्वितीय तल के लिए पिलर पर छत का निर्माण कार्य भी होता दिखाई दे रहा है।
रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि मंदिर के अन्य भागों का निर्माण कार्य 2025 तक जारी रहेगा। राम जन्मभूमि परिसर में तीन मंजिला मंदिर समेत समस्त निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होना है । इसी के साथ अयोध्या में चल रहे विकास कार्य भी पूरी तरह आकार ले लेंगे जिसमे रेल स्टेशन, परिक्रमा पथ आदि भी है। राम पथ भी खुल चुका है। भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में पूजन भी करेंगे। इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश में सर्वाधिक बड़ा बनाने की तैयारी है। इस कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर में पुष्प वर्षा कराने और पूरे शहर को मिट्टी से बनाये दीप से शहर को जगमग किए जाने की योजना है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय के अनुसार न्यास की बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई । यह भी कहा कि भगवान राम लला के निर्माणाधीन मंदिर में आजकल वहां लगे स्तंभों में मूर्तियां उकेरने का काम तेजी से हो रहा है। नवंबर माह तक सभी खंभों में मूर्तियां उकेरी जानी हैं। इसको लेकर भी चर्चा हुई। राम मंदिर के दरवाजे के लकड़ी के फ्रेम बनाने एवम दरवाजों में नक्काशी का काम भी हैदराबाद की कंपनी कर रही है। तमिलनाडु के कन्याकुमारी के कारीगर दरवाजों में नक्काशी का काम कर रहे हैं। चंपत राय ने बताया कि 2 सालों में पता चलेगा कि मंदिर निर्माण में सभी राज्यों का किसी न किसी प्रकार का योगदान है। बैठक में कहा गया कि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यगण भी मंदिर निर्माण की प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं।