उझानी। नगर के एक मौहल्ले के लोगों ने टूटी पड़ी सड़को व प्रकाश व्यवस्था को लेकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सड़को का निर्माण व प्रकाश व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है। सोमवार की सुबह अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा के बरेली मंडल महामंत्री मोहित प्रभाकर ने आज मौहल्ले वालों के साथ नगर पालिका परिषद पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में लिखा है कि मौहल्ला बाजार कलां बाल्मीकि बस्ती में नगर पालिका के सफाईकर्मियों के परिवार रहते हैं। ज्ञापन में लिखा है कि इस बस्ती में पिछले 4 वर्षो से सड़कें टूटी हुई हैं। बस्ती के एक तरफ नाला है तो एक तरफ तालाब है। जिस वजह से तालाब का गंदा पानी उनके घरों में घुस जाता है जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। वहीं ज्ञापन में लिखा है कि इस बस्ती में विद्युत पोल काफी दूरी पर लगे हैं जिससे केबिल लटकती रहती है । जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। मोहित प्रभाकर ने बताया कि जलभराव के कारण बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी होती है और कई बार बच्चे गिर भी चुके हैं । उन्होंने बताया कि बस्ती की सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था की समस्या को दुरुस्त करने के लिए पहले भी नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र एवं पालिका परिषद की बोर्ड मीटिंग में भी कई बार प्रस्ताव दिए गए हैं जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में लिखा है समस्या का समाधान न होने पर अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा के तत्वाधान में जनहित के लिए धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस मौके पर गौतम, अमित, रामू, सचिन, कैलाश, सरन, संजय कुमार, उमेश कुमार, कमल कुमार, कृष्णा, रामप्रकाश, अरुण, आशीष, कपिल कुमार, मानवी, रजत कुमार, अमर कुमार आदि मौजूद रहे।