बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राजीव गांधी की 89वीं जयंती पर कछला भागीरथ घाट को गंगाजल लाने हेतु कांवड़ यात्रा 20 अगस्त प्रातः 8:00 बजे बदायूं से उझानी रोड सिंह गेस्ट हाउस महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता जी के गेस्ट हाउस से वाहनों द्वारा कछला पहुंचेगी एवं प्रातः 9:30 पर कछला भागीरथ घाट से गंगाजल लेकर पदयात्रा करते हुए बदायूं पहुंचेगी ।बदायूं पहुंचने पर जो कांग्रेस के साथी रविवार को ही भोले बाबा का जलाभिषेक करना चाहेंगे वह उझानी रोड पर बालाजी मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे और जो साथी रुकना चाहेंगे एवं सोमवार को जलाभिषेक करना चाहेंगे वह सुनीता जी के सिंह गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और प्रातः सोमवार जलाभिषेक कर यात्रा का समापन होगा।