उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। अज्ञात वाहन की टककर से बुजुर्ग महिला घायल हो गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल महिला को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बुधवार की सुबह नगर के मौहल्ला गद्दी टोला निवासी इंद्रावती (60) पत्नी बांके लाल उझानी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर सरदार कोल्ड स्टोरेज के सामने सड़क पार कर रही थी। तभी सडक पार करते समय उन्हें अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल बुजुर्ग महिला को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।