बदायूं में आजमगढ़ की घटना के विरोध में सभी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल बंद रहे
बदायूं। मंगलवार को कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स,उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विरोध स्वरूप जिले भर के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहे। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष हर प्रसाद सिंह पटेल के नेतृत्व में सभी स्कूलों के संचालक कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट रामजीलाल को दिया। स्कूल के संचालकों का कहना था कि आजमगढ़ के एक स्कूल में छात्रा ने आत्महत्या की।

हम सभी की संवेदनाएं उसके और छात्रा के परिवार के साथ है, लेकिन बगैर किसी जांच के स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजना गलत है। एच पी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक शिवम पटेल ने कहा कि हम सभी इसका शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे हे। विरोध में ही आज जिले भर के सभी प्राइवेट हाईस्कूल और इंटर कालेज बंद रखे गए हैं।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि हम लोगों की मांग है इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए। ज्ञापन देने वालों में मदर एथेना स्कूल, एचपी इंटरनेशनल स्कूल, बी आर बी स्कूल तथा अन्य स्कूल के संचालक मौजूद थे। उझानी के ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में आज शिक्षण कार्य ठप्प रहा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर स्थानीय ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षण कार्य बंद कर प्रशासन से गुहार लगाई है कि संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य व षिक्षक को गिरफ्तार करने से पूर्व प्रकरण की निष्पच सधन जाँच होना आवष्यक थी।

प्रधानाचार्य तथा शिक्षक को रिहा किया जाए और निष्पक्ष जाँच हो। स्कूल परिवार ने कक्षा 11 की छात्रा की असमय मृत्यु पर अत्यंत दुख प्रकट करते हुए अपनी गहरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ व्यक्त की है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज विद्यालय में शिक्षण कार्य नहीं हुआ। समस्त स्टाफ ने काली पट्टी बाँधकर घटना की न्यायोचित जाँच की माँग की तथा संबंधित प्रधानाचार्य व शिक्षक के प्रति न्याय के आलोक में कार्य करने की अपील की। एसोसिएशन के आह्वान पर आज बदायूँ के समस्त स्कूल बंद रहे तथा शिक्षण कार्य नहीं हुआ।

आज शहर के बी आर बी माडल स्कूल में उत्तर प्रदेश के इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन द्वारा बुलाये गये एक दिन के बंद का आह्वान किया गया I यह बंद शहर के सभी प्राइवेट (इंडिपेंडेंट) सीबीएसई, ISC & माध्यमिक विद्यालयों द्वारा Azamgarh के चिल्ड्रेन girls स्कूल के प्रधानाचार्या तथा एक अध्यापक की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया था l

इसके अंतर्गत विद्यालय में सर्वप्रथम मृतक छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा की गई उसके बाद विद्यालय के सभी अध्यापकों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मौन रूप से Azamgarh स्कूल के प्रधानाचार्या तथा अध्यापक की गिरफ्तारी का विरोध किया l सभी की सम्वेदना मृतक बच्ची व उसके परिवार के साथ है परंतु बिना किसी जांच के गिरफ्तारी किया जाना भी नियम विरुद्ध है l




















































































