बदायूँ। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरप्रसाद सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानाचार्या और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में आठ अगस्त को जिले भर के सभी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में एक बालिका द्वारा आत्महत्या की घटना हुई, उसके बाद प्रशासन ने बिना किसी जांच किए विद्यालय के प्रधानाचार्या और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया l स्कूल प्रशासन उस बालिका के साथ पूरी संवेदनाएं रखता है। लेकिन बिना जांच किए हुए गिरफ्तारी का सभी स्कूल संचालक विरोध करते हैंl इसीलिए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स,उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बदायू जनपद के सभी सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों द्वारा 8 अगस्त को अवकाश की घोषणा की गई हैl उन्होंने कहा है कि 8 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे और किसी भी प्रकार की कक्षाएं नहीं होंगी l