गंगा एक्सप्रेस वे के लिए डंपरो से ढोई ओवरलोड मिट्टी,रोड हुआ क्षतिग्रस्त
कुवरगांव। गंगा एक्सप्रेस वे के लिए डंपरों द्वारा ओवरलोड मिट्टी का ढुलान करने के बाद रोड तो खराब कर दिया अब जनता परेशानी झेल रही है संबंधित विभाग सुनने को तैयार नहीं है एक दर्जन से ज्यादा गांव की जनता में संबंधित विभाग के खिलाफ भारी रोष है जिससे ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। विकास खंड सलारपुर क्षेत्र के कुवरगांव से विजयनगला तक गंज, बनगढ़ , यूसुफ नगर ,बरखिन , काजीपुर ,भटौली , असिर्स, अहरुइया,मई रज्जो,भूरीपुर, एक दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने वाली सड़क में गहरे-गहरे गढ्ढे होने की वजह से पानी भरा हुआ है जिससे जनता परेशान है रोज कोई न कोई हादसा होता रहता है तीन दिन पहले बनगढ़ निवासी एक महिला का ई रिक्शा पलट जाने से हांथ क्षतिग्रस्त हो गया ।

आए दिन रोज लोग गढ्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं पिछले लगभग 10 माह से गंगा एक्सप्रेस वे पर डंपरों द्वारा मिट्टी ढोने का काम चल रहा था जो अब बरसात शुरू होने के बाद काम बंद पड़ा है यूपी ऐडा कंपनी ने डंपर चलाकर रोड तो खराब कर दिया लेकिन अब उससे संबंधित विभाग के अधिकारी रोड को सही नहीं करवा रहे हैं लोक निर्माण विभाग द्वारा यूपी ऐडा कंपनी को लैटर बनाकर दिया गया है कि जब रोड उनके द्वारा खराब किया गया है तो रोड की मरम्मत भी वही कराएं।

लेकिन डंपर द्वारा मिट्टी का ढुलान बंद होने के बाद भी रोड़ की मरम्मत नहीं कराई गई है लगातार बारिश होने के बाद रोड पर गढ्ढे तालाब में तब्दील हो गए हैं निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है राहगीर पानी में गिरकर घायल हो रहे हैं गंज गांव में देवस्थान के पास रोड़ पर बनी पुलिया टूट जाने से गांव का पानी रोड़ पर बह रहा है

और 100 मीटर रोड तालाब का रूप ले चुका है क्षेत्र की जनता को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है रोड पर पानी भरा होने से गंज गांव के लोग भी बहुत परेशान हैं जिन्होंने शनिवार को संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । और रोड़ को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है। इस मौके पर बादाम सिंह, कृष्णपाल, रामसेवक, जयसिंह, रक्षपाल, हेमपाल, विद्याराम, लज्जाराम, काशी,नरेश आदि मौजूद रहे ।













































































