बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन से बुधवार को खेड़ा बुजुर्ग में निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासी कुंवर सिंह कश्यप ने शिकायत की है कि खेड़ा बुजुर्ग में बारात घर के पास कूड़े व गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे वहां आने वाले अतिथियों को दुविधा का सामना करना पड़ता है। डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं सचिव विशाल पटेल के प्रति कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से कूड़ा उठाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि गांव में कहीं भी गंदगी नजर नहीं आना चाहिए नियमित साफ-सफाई होती रहे एवं डोर टू डोर कूड़ा उठाया जाए, इसमें कतई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा देख डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। स्थानीय निवासियों ने डीएम को अवगत कराया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री कभी कभी आती हैं, पुष्टाहार बांटने की खानापूर्ति करके चली जाती हैं, सबको पुष्टाहार उपलब्ध नहीं कराती हैं। डीएम ने केंद्र पर न आने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि पुष्टाहार लाभार्थियों का हक है, उन्हें पूर्ण मात्रा में उपलब्ध कराएं, इसमें लापरवाही करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण से लौटते वक्त डीएम ने लोची नगला स्थित सुलभ शौचालय में ताला लगा देख नाराजगी व्यक्त की है।