उझानी। मुजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले बाइक सवार पति – पत्नी को टैम्पो ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शुक्रवार की रात आठ बजे के आसपास थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव सराय मुड़िया के रहने वाले 52 वर्षीय तेजेंद्र अपनी पत्नी सुशीला देवी के साथ बाइक द्वारा जा रहे थे वह जैसे ही मुजरिया चौराहा के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार टैम्पो बाइक सवार दंपति को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे के बाद भीड जुट गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तेजेंद्र व उनकी पत्नी सुशीला देवी को एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।