बदायूं। अनौपचारिक अनुदेशक शिक्षक परिवार कल्याण समिति के बैनर तले ब्लाक परिसर इस्लामनगर में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा। कि हम सभी भाई बहनों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से बहुत खुशी हुई है। न्यायालय ने आदेश दिया है कि पूर्व में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने कार्य किया है उन्हें नियमित रूप से लगाया जाए। इससे पहले उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी 21 अप्रैल 2022 के आदेश दिया था। अब सरकार के लिए शीघ्र ही हम लोगों को किसी भी विभाग में समायोजन कर देना चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष लखपत सिंह , राम सिह ,राम कुमार , नवाब सिंह , गगा सहाय, राजेश कुमार , देवी रामशास्त्री ,हरपाल सिह , प्रमोद कुमार , सेवाराम , निरोत्तम सिंह , खेमकरन आदि लोग मौजूद रहे।