उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर सडक किनारे खड़े एक युवक को बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल युवक को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बुधवार की दोपहर चार बजे के समीप जनपद बरेली थाना किला क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी रोहित अग्रवाल (30) पुत्र राजेश अग्रवाल उझानी थाना क्षेत्र के बदायूँ रोड पर बाँके बिहारी कॉलेज के पास किसी कम्पनी में ट्रॉयल देने आया था। रोहित ने बताया जब वह सड़क किनारे खड़ा था तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। घायल युवक को राहगीरों ने उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सक डॉ० सर्वेश कुमार ने घायल युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।