चर्चित तीन संविदाकर्मी लाइनमैन के खिलाफ भाकियू काअधीक्षण अभियंता के डिवीजन कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू
बदायूं। सोमवार को अधीक्षण अभियंता डिवीजन कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन असली का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य मुद्दा बिजली घर सिलहरी के चर्चित तीन संविदा कर्मियों एवं अवर अभियंता का बना रहा। अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन असली के जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा की यह चर्चित तीन संविदा कर्मीयों लाइनमैनो के खिलाफ कुछ गंभीर आरोप हैं।जो हाईवे किनारे सिलहरी बिजली घर पर 19/7/2023 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था। उसी समस्या को संज्ञान में लेते हुए। एवं राठौर ने कहा कि चर्चित तीनों संविदा कर्मी लैनमैन एवं अवर अभियंता के खिलाफ ज्ञापन द्वारा समस्या प्रशासन को अवगत कराई थी उसका समाधान नहीं aaहुआ। जबकि 10 दिनों समय दिया था।
भा0कि0यू0 के जिला उपाध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने कहा कि चर्चित तीनों संविदा लाइनमैन सिलहरी बिजली घर के सटे गांव के रहने वाले हैं। बिजली घर सिलहरी के क्षेत्र मे कनेक्शन धारकों के साथ वीडियोग्राफी करके अवैध तरीके से धन अर्चित करते। तीन संविदा कर्मियों लैनमेनो के संरक्षण में कई गांवों में चोरी से निजी नलकूप भी चल रहें हैं।जो निजी नलकूपों का बिजली विभाग के पास आज तक कोई रिकॉर्ड नहीं है। और ना ही विभाग के नवादा स्टोर भंडार से इन निजी नलकूपों की विद्युत सामग्री कोई प्राप्त नहीं हुई है। जो तीन चर्चित संविदा कर्मियों लाइनमैनो के संरक्षण से मौके पर विद्युत सामग्री एवं लाइन खींची हुई हैं। जिससे आभास होता है तीन चर्चित संविदा कर्मियों ने बिजली घर सिलहरी क्षेत्र के हर गांवों जनता के प्रति दहशत का माहौल बना रखा है। और कहा कि चर्चित तीनों लाइनमैनो को पोल पर चढ़ना भी नहीं आता है। इन्होंने एक प्राइवेट तौर से बरातेगदार निवासी एक पोल पर चढ़ने वाला प्राइवेट असिस्टेंट लाइनमैन अपने संरक्षण में रख लिया है। जो क्षेत्र में जाकर अवैध तरीके से ऊगाई कराने का कार्य करता है। जो बिजली विभाग के उच्चअधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।और जिसमें दो संविदा एक ही परिवार से सगे चचेरे भाई हैं एवं तीसरा पड़ोसी है। चर्चित तीन संविदा कर्मी लैनमैनो के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं होती है अगर बिजली घर सिलहरी से कार्रवाई करके नहीं हटाया तो अनिश्चितकालीन धरना चलती रहेगी एवं उग्र आंदोलन भी होगा। मुख्यालय डिवीजन कार्यालय पर अनिश्चितकालीन घेराव करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा।धरना में मौजूद किसान सूरज पाल सिंह, प्रमोद सिंह, सुभाष सिंह, द्वारकी सिंह, गौतम सिंह, मोहम्मद तारिक, रविंद्र सिंह यादव, कमला देवी, शराफत भाई, लोकेश, ऊषारानी, श्याम फौजी, सीनपप्पू सिंह, प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, गौरव प्रजापति, रामसेवक, दयाराम, धन सिंह, अंगन सिंह, ओमपाल सिंह, विनोद कुमार, कल्लू सिंह, बाबू पाली, आदि किसान मौजूद रहें।