वज़ीरगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में प्रदेशीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने ब्लॉक में नियुक्त शिक्षक व मशहूर शायर हिलाल अहमद हिलाल बदायूँनी को निर्विरोध मीडिया प्रभारी नियुक्त किया । इस घोषणा के होते ही सदन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों ने अपनी खुशी व एकमत सहमति प्रकट की । हिलाल अहमद ने कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारीगण व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं हर मोड़ पर संगठन के साथ एवं शिक्षक हित में कार्य करने का संकल्प लिया । संगठन के पदाधिकारियों ने हिलाल अहमद को संगठन में जोडने पर अपार हर्ष व्यक्त करने के साथ काफी उम्मीदें भी प्रकट की । प्रदेशीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने कहा हिलाल बदायूँनी सिर्फ ब्लॉक की धरोहर नहीं वो जनपद का मान हैं एबम उनसे ज़िला कार्यकारिणी को भी अवश्य एक नई दिशा व बल प्राप्त होगा ।