बदायूं। रसाज ग्रुप के एमडी हाजी रईस अहमद ने उझानी क्षेत्र में स्कूल स्थापना के लिए करीब 25 लाख रुपये मूल्य की पांच सौ गज भूमि और पांच लाख रुपये दान में दिए हैं। डा. नईम अंसारी के आवास पर इलाके के गणमान्य नागरिकों की बैठक हुई। इसमें जनजागरुकता अभियान चलाने वाले शारिक ने उझानी क्षेत्र में गरीब बच्चों के लिए स्कूल स्थापना पर जोर दिया। इस पर रसाज ग्रुप के एमडी हाजी रईस अहमद ने उझानी के राजनगर में करीब 25 लाख रुपये मूल्य की पांच सौ गज जगह और निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने डा. नईम अंसारी से कहा कि वह अपने नेतृत्व में ट्रस्ट या एनजीओ बनाएं। उस ट्रस्ट या एनजीओ के नाम जमीन का वैनामा कर देंगे और पांच लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसर्फर कर देंगे। हाजी रईस ने यह भी कहा कि ट्रस्ट से जुड़े लोग स्कूल स्थापना के लिए जितना धन संग्रह करेंगे वह उससे दो गुना रकम एक बार फिर स्कूल को दान में देंगे।