सहसवान : सीओ रामकरन कोतवाल पंकज लावानिया ने चौकी नम्बर चार के पास स्थित जूबा फिटनेस क्लब का फीताकाटकर शुभारंभ किया ।इस अवसर क्लब के मालिक अबूजर नक़वी ने दोनों अधिकारियों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया ।सीओ कोतवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस फास्टफूड के दौर में हम अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिये दिन रात भागदौड़ में लगे रहते है । और अपनी सेहत का ध्यान नही रख पाते । जिसके चलते भयंकर बीमारियों की चपेट में आ जाते है । इस दौर में फिटनेस क्लब बरदान साबित हो रहे है । अपनी बिजी जिंदगी से थोड़ा समय निकाल कर फिटनेस क्लब जा सकते है । जिससे हमारा स्वास्थ्य सही रहेगा । और बीमारियों से भी बचा जा सकता है ।इसी के साथ ही सीओ कोतवाल ने अबूजर नक़वी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस मौके पर एसएसआई अमर पाल सिंह ,मो0 फारूक,मो0 सलीम,मो0 आकिल ,बब्बू नक़वी,सऊद,शाकिर अंसारी,शरीफ अहमद,सहित तमाम लोग मौजूद रहे । अंत मे क्लब स्वामी अबूजर नक़वी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।