बदायूँ। आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी. जी.) डिग्री कॉलेज, में शनिवार को वन महोत्सव मनाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में मैनेजर ज़ोहेब अली सय्यद , निदेशक ज़ोया अली सय्यद व् प्राचार्य डॉ नजीबुल हैं खान द्वारा विभिन्न प्रकार के छायादार व् फलदार पौधो का रोपण कर पर्यावरण सरंक्षण करने का सन्देश दिया गया । इस अवसर पर मैनेजर ज़ोहेब अली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की पृथ्वी पर जीवन बचाये रखने के लिए पेड़-पौधो को लगाकर उन्हें सरक्षित करना अति आवयशक हो गया है उन्होंने कहा पेड़-पौधो प्राण वायु देने के साथ साथ पर्यावरण को ग्लोबल वार्मिंग से भी बचाने का कार्य करते हैं। लगातार हरे बृक्षों के कटान से पृथ्वी पर पर्यावरण सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। अतः हम सभी को नए पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का प्रण लेना चाहिए। इस मेोके पर प्रवक्ता अफसार अहमद, नावेद अहमद, वसीमउद्दीन, शिफा खान आदि उपस्थित रहे ।