उझानी। कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली एक विवाहिता व उसके मासूम बच्चे को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया और मायके में छोड गए । जिसकी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दिनेश पाल सिंह ने अपनी बेटी मोहिनी की शादी तीन साल पहले जिला कासगंज थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर के रहने जुगेद्र ठाकुर के बेटे अभिषेक के साथ की थी । मोहिनी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि शादी के कुछ माह बाद ही उसके ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे और दहेज मे सोने की लर, अंगूठी व बुलट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे । मांग पूरी न होने पर उसके साथ ससुरालीजन मारपीट कर उसको और उसके मासूम डेढ वर्षीय बेटे को गांव के बाहर छोड़कर भाग गया । मोहिनी ने ससुरालीजन के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।