न्यूरिया। उप जिलाधिकारी सदर व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार,कांवड़ यात्रा,मोहर्रम, में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना न्यूरिया क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियो /ताजियेदार के साथ पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई। संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने कहा ताजियों के आगे जो लाउडस्पीकर की ठेली चलती है वह अधिक ऊंची नहीं होना चाहिए बिजली को तारो को टच ना कर सके। मुहर्रम त्यौहार पर कोई नई परंम्परा नहीं डाली जाएगी जिस रास्ते से ताजिए गुजरते हैं उन्हीं रास्तों से गुजरेंगे नगर पंचायत प्रशासन से अधिकारियों ने कहा कि मोहर्रम त्यौहार पर नगर में सफाई व्यवस्था चकाचौंध होना चाहिए। और जहाँ ताजिया रखा हो बहा के आस पास विषेश सफाई व्यवस्था होना चाहिए। बैठक में नगर पंचायत के वार्ड नं 8 के सभासद अलीम अहमद ने कहा कि मोहर्रम का ताजिया बाईपास मार्ग से होकर गुजरता है लेकिन बाई पास मार्ग की हालत जर्जर है पानी भरा हुआ है नगर पंचायत प्रशासन से ठीक कराने की मांग की जिस पर अधिकारियों ने नगर पंचायत प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मार्गो को ठीक कराया जाए अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की है कि त्योहारों को शांति पूर्वक मनाया जाए। संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह पुलिस क्षेत्राअधिकारी प्रतीक कुमार दहिया थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान कस्बा इंचार्ज हरिवंश कुमार चेयरमैन पति जुल्फिकार अहमद उर्फ केके गुड्डू मझोला के सलीम इदरीशी नगर पंचायत सभासद अलीम सभासद मो आमिश ऊर्फ रिंकी पोंटिंग सभासद अजहर जिलानी सभासद पति मोहम्मद तहसीन रसीदी सभासद मोहम्मद अजीम सभासद मोहम्मद कमर मौलाना अब्दुल हमीद पूर्व सभासद शरफुद्दीन नूरी ताजिए दार मोहम्मद सलीम फिरोज अहमद तनवीर मोहम्मद अजीज मोहम्मद शकील व बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। रिपोर्टर रिजवान खान