आरोपी परिवार पर कार्रवाई को किया प्रदर्शन बिल्सी। नगर के वार्ड संख्या सात में आज शनिवार को वार्ड में तैनात एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने लाभार्थियों को दूध और घी का वितरण कर रही थी। तभी वार्ड की एक महिला और उसके परिवार के लोगों ने जबरन दूध और घी मांगने को लेकर उससे भिड़ गए। साथ ही विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इस घटना को विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुलिस से आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड संख्या सात पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री गुड्डो देवी आज शनिवार की दोपहर अपने वार्ड में लाभार्थियों को दूध और घी का वितरण कर रही थी। तभी वार्ड में रहने वाले रघुनन्दन की पत्नी और उनेक परिवार के लोग जबरन दूध और घी मांगने लगे। जैसे ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने इसको देने से मना किया तो वह झगड़ा करने पर उतारु हो गए। साथ ही उसकी पिटाई कर दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने उक्त घटना की सूचना अपने विभाग के अधिकारियों एवं स्टाफ को दी। जिसके बाद क्षेत्र की आंगनबाड़ी वर्कर कोतवाली में एकत्रित हो गई। साथ ही आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी। इसी बीच पुलिस उन्हे भरोसा दिलाया तो वह शांत हुई। इस मौके पर वार्ड की सभासद सर्वेश कुमारी, सुधा रानी, गुडडो देवी, नुसरत जहां, बंटी, रीना, सुनीता देवी, प्रीति माहेश्वरी, कुमकुम रानी, रीता, शालिनी, सुशीला देवी, ब्रजेश कुमारी आदि मौजूद रही