बदायूं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेशीय नेत्तृत्व के आह्वान पर आज अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर माननीय मुख्य मंत्री जी को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों,कर्मचारियों को पूर्व में लागू पुरानी पेंशन योजना की प्रमुख मांग के साथ निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने,वित्त बिहीन मान्यता वाले बिद्यालयों के शिक्षकों को नियमित कर समान कार्य के लिए समान वेतन देने,विनियमती करण से बंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमती करण,2014 से पूर्व की भांति सामूहिक बीमा व्यवस्था लागू की जाए, 1अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त पर कार्यभार बाद में ग्रहण कराया ऐसे शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेशन दी जाए,विषय विशेषज्ञों की आमेलन से पूर्व की सेवा को जोड़कर परिणामी लाभ दिए जाएं,कालेजो में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए,कम्प्यूटर व व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाए,एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों के अंशदान कटौती का सही तरीके से रखरखाव किया जाए,बोर्ड परीक्षाओं की पारिश्रमिक दरें सीबीएसई बोर्ड के समान की जाए आदि मांगे सम्मलित थी। ज्ञापन देने से पूर्व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देश राज सिंह यादव ने कहा सरकार को शिक्षकों की मांगों का शीघ्र निराकरण करें। जिला मंत्री आलोक पाठक ने कहा कि शिक्षक अपने हक की लड़ाई में एकजुट होकर संघर्ष करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देशराज सिंह,जिला मंत्री आलोक पाठक,रमेश चंद पाण्डेय,डॉ नरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य,शैलेन्द्र सिंह,अमित शर्मा,सबीना खातून, रामदत्त मिश्रा आदि थे।