किसानों से मांगा सरकार ने 5 साल के डोडा चूरा का हिसाब

भोपाल।  किसानों से प्रदेश सरकार ने 5 सालों के अफीम से निकले डोडा चूरा (अफीम के छिलके) का हिसाब मांगा है. इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार के इस फैसले से अफीम के काश्तकारों की परेशानियां बढ़ गई हैं. क्योंकि पांच साल पहले सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए डोडा चूरा को नष्ट करने का आदेश दिया था. 

सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए किसानों ने कहा कि ऐसा फैसला सिर्फ और सिर्फ उन्हें परेशान करने के लिए किया जा रहा है. डोडा चूरा (अफीम के छिलके) एक नशीला पदार्थ है. जिसके चलते सरकार ने इसे खेत में नष्ट करने का आदेश दिया था. 

नीमच और मंदसौर के राजस्व अधिकारियों में हलचल
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा अफीम उत्पादक नीमच, मंदसौर जिले में  होता है. ऐसे में सरकार के इस आदेश के बाद राजस्व अधिकारियों में हलचल मच गई है. ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे कैसे इसके आंकड़े जुटाए.

You may have missed