बदायूं। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव पवन गुप्ता ने बताया कि जनपद न्यायाधीश द्वारा विशेष न्यायाधीश आवश्यक वस्तु अधिनियम के बहिष्कार के संबंध में वार्ता हेतु समय 11:00 बजे बुलाया गया। उस समय शिष्टमंडल जो उपस्थित थे महिपाल सिंह एडवोकेट, अनूप कुमार सक्सेना, विवेक शर्मा, प्रभात सक्सेना, अजय सिसोदिया सहित अध्यक्ष और महसचिव जनपद न्यायाधीश से मिलने उनके चेंबर गए। वहां पर बहिष्कार के संबंध में जनपद न्यायाधीश के चेंबर में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी उदय भान सिंह जी भी थे दोनों न्यायाधीशों ने इस पूरे प्रकरण पर व्यक्तिगत रुचि लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम न्यायाधीश से भी बात की और पटाक्षेप के बारे में उनको आवश्यक निर्देश दिए ।शिष्टमंडल को अवगत कराते हुए और इस बात का भरोसा जनपद न्यायाधीश द्वारा दिया गया भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी और जो वारंट के आदेश कर दी गए हैं साधारणतया तरीके से रिकॉल कर ली जाएंगे और उनके द्वारा बहिष्कार वापस लिए जाने को कहा गया ।शिष्टमंडल ने उनकी बातों को सुनकर शाम 4:00 बजे तक का समय मांगा शाम 4:00 बजे सामूहिक निर्णय लिया गया कि जनपद न्यायाधीश और वरिष्ठ तम अपर सत्र न्यायाधीश इस प्रकरण में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दे रहे हैं तो बहिष्कार वापस ले लिया जाए। सभी लोगों की राय और अधिवक्ता हित में सहमति के उपरांत आवश्यक वस्तु अधिनियम न्यायालय का बहिष्कार तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है ।किसी भी अधिवक्ता को उक्त न्यायालय से कोई शिकायत हो कोई परेशानी हो तो तत्काल जिला बार को अवगत कराएं। भविष्य में इसी भरोसे के आश्वासन से उक्त बहिष्कार वापस लिया जाता है । आज से सभी अधिवक्ताओ ने काम शुरू कर दिया।