न्यूरिया। आने वाले मोहर्रम तोहार को लेकर थाना नूरिया प्रांगण में थानाध्यक्ष उदय वीर प्रताप सिंह व न्यूरिया के ताजियादारो के बीच बैठक संपन्न हुई। संपन्न हुई बैठक में थानाध्यक्ष उदय वीर प्रताप सिंह ने सथी ताजियादारो परिचय करते हुए नगर न्यूरिया में ताजियादारो से मोहर्रम तो त्यौहार में जो एक सप्ताह भर बडे बडे ताजियो का बैन्ड बाजे के साथ जुलुस निकाला जाता है ताजियो के साथ जो लाउडस्पीकर की ठेली होती है बह अधिक ऊची नहीं होनी चाहिए जिससे बिजली के तार पर न लग सके। थाना प्रांगण में संपन्न हुई बैठक में प्रमुख रूप से ताज़ियादार नफीस अहमद अली अहमद मो अजीम शफीक अहमद फिरोज अहमद सलीम अहमद सद्दाम आबिद हुसैन रियाजुद्दीन आदि उपस्थित थे रिपोर्टर रिजवान खान