अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा का सम्मान समारोह हुआ,कार्यकारिणी का गठन भी किया
बदायूं। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा की ओर से जिला पंचायत हॉल में सम्मान समारोह एवं कार्यकारिणी गठन बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता को पत्नी विमलेश गुप्ता, उझानी नगर पालिका चेयरमैन पूनम अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात वैभवी विजय गुप्ता ने अपने सु-मधुर कंठ से गुरु मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज एक विशाल समाज है, वैश्य समाज के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो हमें बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए साथ ही युवा वर्ग को राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए जिससे कि एक उज्जवल राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस अवसर पर संगठन की जिला प्रभारी डॉ प्रतिभा गुप्ता ने वार्षिक कार्य सूची के कार्यों पर खुलकर चर्चा करी। अपने संभाषण में उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा का गठन वर्ष 2018 में इसलिए किया गया था कि सर्व वैश्य समाज जोकि विभिन्नता में बटा हुआ है उसको संगठित कर सकें।

हम प्रायः देखते हैं हमारे छोटे से जिले बदायूं में ही ना जाने कितने संगठन चल रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि यह जो हम लोग छोटे-छोटे पोखर तालाब नदियों में बटे हुए हैं क्यूं ना हम सब मिल-जुलकर एक सागर में समाहित हो जाएं । संगठन में इतनी शक्ति होनी चाहिए कि हम सब एकजुट होकर नदी, तालाब, पोखरों के रूप में भटकर कूप मंडूक ना बनकर एक विशाल सागर कि शक्ति के रूप में उभर कर सबके सामने आयें, फिर देखिए उस शक्ति का परिणाम। अगर यह लक्ष्य साकार होता है तो वह दिन दूर नहीं है जब बदायूं भी सोने की चिड़िया बन सकता है। इसके साथ ही संगठन की महिलाओं द्वारा विभिन्न स्तरों पर नि:स्वार्थ भाव से सामाजिक हित में किए जाने वाले कार्यों के लिये उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसके अंतर्गत संगठन की सहमति से डॉक्टर ममता नौगरिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इसी क्रम में संगठन के लिए सदैव तत्पर रहने वाली डॉ दीप्ति जोशी गुप्ता को युवा प्रभारी,नेहा शरद गुप्ता को कोषाध्यक्ष,डॉ मेघा अग्रवाल जी को संयोजिका गंगा आरती, सीमा रस्तोगी को जिला महामंत्री, पूनम गुप्ता जी को जिला मंत्री, नेहा गुप्ता को युवा मंत्री,रीता गुप्ता को नगर महामंत्री,शिल्पी बंसल को नगर प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर डा.कमला महेश्वरी, मणि गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, पूनम गुप्ता, रश्मि गुप्ता, मीरा गुप्ता, कुसुम रस्तोगी, नैना गुप्ता, संगीता गुप्ता, गीता गुप्ता, मधुरमा रस्तोगी, नेहा गुप्ता, सुमन लता गुप्ता, संध्या गुप्ता, शुची गोयल, दीप्ति गुप्ता,सोनल रस्तोगी, निशी गुप्ता, गीता गुप्ता, आभा गुप्ता, रीता गुप्ता, पारुल रस्तोगी, पूनम रस्तोगी, रश्मि गुप्ता, मीरा गुप्ता, नेहा शरद गुप्ता, कंचन गुप्ता, वैशाली गुप्ता, रोजी रस्तोगी, आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।




















































































