उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप अज्ञात वाहन एक अज्ञात युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान अज्ञात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया है। गुरुवार 6 जुलाई को उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर गांव जिरौलिया के समीप अज्ञात वाहन ने एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक को टक्कर मार दी थी। अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया। जहां सोमवार 10 जुलाई की सुबह अज्ञात युवक की उपचार के दौरान राजकीय मेडिकल कालेज में मौत हो गई। पुलिस अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है ।पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में शिनाख्त के लिये रखवा दिया है।