प्रधानमंत्री ने वाराणसी में 12110 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
बदायूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुक्रवार को जनपद वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में रुपए 12110 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के 1.6 करोड़ लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड वितरण का शुभारंभ किया व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत रुपए 5442 करोड़ से निर्मित 4.51 लाख आवास का गृह प्रवेश व चाबी वितरण लाभार्थियों को किया, कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीवेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। इसी क्रम में डायट स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद व जनप्रतिनिधियों ने 400 लाभार्थियों को लाभान्वित किया। सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल छात्राओं सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत आदि मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बच्चों, युवाओं, बुजुर्ग व महिलाओं सबको साथ लेकर चलने का कार्य किया।
सभी उत्थान के लिए कार्य किए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों तक पहुंचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। उन्होंने उपस्थितजनों से मोबाइल नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल कर प्रधानमंत्री जी को समर्थन देने के लिए कहा। विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का कायाकल्प कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि देश के संसाधनों पर सर्वप्रथम गरीबों का हक है। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से पहुंचा जा रहा है। विधायक बिल्सी हरीश शाक्य ने कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष गरीबों के लिए समर्पित रहे हैं। गरीबों को योजनाओं का लाभ दिया गया है व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्रों को उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से दिया गया है व यह क्रम जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने बिचौलिया प्रथा खत्म की है। उन्होंने कहा कि अब लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से अनुमन्य धनराशि उसके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है। पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हर व्यक्ति के सिर पर छत के सपने को पूरा करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रारंभ की जिसमें जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खुल जाता है जिससे अनेकों को फायदा हुआ है। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी व लाभार्थीपरक केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 17551 के लक्ष्य के सापेक्ष 15365 आवास बनाए गए जिस पर रुपए 184 करोड व्यय हुए। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से 242760 परिवार जनपद में लाभान्वित हुए। इस प्रकार प्रत्येक परिवार के 4 सदस्य मानते हुए कुल 11 लाख व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत 16 सरकारी व 11 प्राइवेट अस्पताल इस प्रकार कुल 27 अस्पताल सूचीबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत 27837 व्यक्तियों द्वारा योजना का लाभ लिया गया जिस पर कुल रुपए 32 करोड़ का निःशुल्क उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत जनपद में पहली किश्त प्राप्त करने वाले 12222, द्वितीय किश्त 2629 तथा तृतीय किश्त प्राप्त करने वाले 146 लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 1000 से अधिक स्ट्रीट वेन्डर्स को ऋण उनके बैंक खाते में अंतरित कराया जा रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को 1.51 लाख से अधिक स्ट्रीट वेन्डर्स को ऋण प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 200, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के 100 व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के 100 लाभार्थियों को मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभान्वित किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्…