कानपुर। रावतपुर के हसनपुर मोहल्ले में बताशे के पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया। इस पर दबंगों ने दुकान पर बम फेंक दहशत फैला दी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई है। अर्पित दुबे ने बताया कि जलेश्वर मंदिर के सामने उनकी पान मसाले की दुकान है। बुधवार शाम को एक बताशे वाला दुकान लगाए था। उसका छोटा भाई अंकित बताशे खा रहा था। तभी मोहल्ले का हर्षू अपने चार दोस्तों के साथ बताशे खा कर जाने लगा। दुकान वाले ने पैसे मांगे तो उसने अंकित से लेने के लिए कहा। अंकित ने विरोध किया तो गालीगलौज की। उस समय बीचबचाव कर मामला शांत कर दिया। आरोप है कि गुरुवार सुबह साढ़े करीब 10:42 बजे हर्षू, अपने दोस्तों लुक्का और रावण के साथ आया और पथराव कर दिया। अर्पित के अनुसार, उसने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने सात बम फेंके। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से कीलियां मिली हैं, जो बम में भरी होने की बात कही जा रही है। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।