उझानी।गुरूवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर मंदिर पर महाशिव रात्रि पर्व पर सुप्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर पर जलाभिषेक करने को सुवह से ही भक्तों का आने का सिलसिला चालू रहा।जलाभिषेक करने आये भक्तो की मंदिर कमेटी ने लाइन लगवा कर भक्तो से जलाभिषेक कराया।भक्तों ने बारी-बारी मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया।जलाभिषेक के बाद मंदिर परिसर में लगे मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले व खेल खिलौनो की दुकानें लगी हुई थी जिसका बच्चों ने लुत्फ उठाया।मेले में चाट,पकौड़ी,जलेवी,डोसा व अन्य व्यंजनो की दुकानो के साथ तरह-तरह के सामान की दुकानें लगी थीं जिस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।शिव मंदिर पर महा शिवरात्रि पर सुबह से ही दूर दराज व गैर जनपदों से लाखों लोग जलाभिषेक करने वाहनो से पहुंचे।मंदिर परिसर के बाहर दूर दराज से आये शिव भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।
बुर्रा फरीदपुर मंदिर का हजारों वर्ष पुराना इतिहास है।मंदिर पर आकर लोग मन्नते मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर वहां नल लगवाते हैं इसलिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में नल लगे हुए है।महा शिवरात्रि पर्व पर शिव भक्त पैदल चलकर कछला गंगा घाट से गंगा जल भरकर नगर से चार किमी० दूर मंदिर पहुंचकर गंगा जल,धतूरा,बेर,शहद,दूध चढ़ाते हैं और आज के दिन व्रत रखते हैं।जलाभिषेक के दौरान कोतवाल विशाल प्रताप सिंह,सीओ संजय रेडडी व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
सेवादार समिति में सोनू शर्मा, रन्धावा यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णपाल सिंह यादव उर्फ गुरू, रामरहीस यादव,जगत देव का विशेष सहयोग रहा। मेला कमेटी के प्रबंधक अनोखे लाल,सुरेश सिंह,हरीश यादव,साहब सिंह आदि मेले की देखरेख में जुटे रहे।